इलाहाबाद। जनपद के क्षेत्र पंचायत सदस्य के तीन तथा ग्राम प्रधान के चार वैधानिक रिक्त पदों पर उप निर्वाचन के लिए तिथि घोषित कर दी गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने बताया है कि क्षेत्र पंचायत के सदस्य रिक्त पदों पर निर्वाचन हेतु प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का पूर्ण विवरण देते हुए निर्वाचन अधिकारी द्वारा 16 सितम्बर को सूचना निर्गत की जायेगी। नामांकन पत्रों का विक्रय, दाखिल करने, उनकी जांच, उम्मीदवारी वापस लेने, चुनाव चिन्ह आवंटन तथा मतों की गणना का कार्य क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर होगा। उन्होंने बताया है कि नामांकन की अंतिम तिथि 21 सितम्बर, नामांकन पत्रों की जांच 22 सितम्बर, उम्मीदवारी वापस लेने की 23 सितम्बर, प्रतीक आवंटन 23 सितम्बर है तथा मतदान तीस सितम्बर को एवं मतगणना चार अक्टूबर को होगी।क्षेत्र पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर विकास खण्ड शंकरगढ़ पिछड़ी सीट, माण्डा अनु. जाति और करछना सामान्य सीट है। इसी प्रकार ग्राम पधान के पदों पर चार सीट पर चुनाव होना है। जिसमें हण्डिया अनारक्षित महिला, बहादुरपुर अनु.जाति, कौड़िहार अनुु. जाति एवं उरूवा अनु. जाति की सीट रिक्त है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal