बाराबंकी। भारतीय जनता पार्टी इस बार के चुनाव में अपना पूरा दमखम दिखा रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को बाराबंकी की रामनगर विधानसभा के त्रिलोकपुर कसबे में भाजपा प्रत्याशी शरद अवस्थी के समर्थन में आयोजित जनसभा में सपा के घोषणा पत्र में ‘घी’ के प्रलोभन की खिंचाई भी की। अनुप्रिया ने आज़म खान को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि वह बेतुकी बातें करते हैं, उनको ज्यादा चर्चा में नहीं लाया जाना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम उस सोच वाले नहीं हैं कि एक मां से कहे कि आप हमें वोट दो और यह लो घी का पैकेट अपने बच्चे को रोटी के साथ खिलाना। बल्कि हमारी सोच एक महिला को इतना स्वावलंबी बनाने की है जो जितना चाहे उतना अपने बच्चे को घी खिलाये। उन्होंने कहा कि आप अपने वोट की ताकत का इस्तेमाल ऐसे प्रलोभन देने वालों को उनकी हैसियत बताने के लिए करें। आज़म खान पर कटाक्ष करते हुए अनुप्रिया ने कहा कि उनकी बेतुकी बातें ज्यादा दिखाकर बिना मतलब की चर्चा की जाती है। ऐसे लोगों की बातों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है।