तमिलनाडु की अनुकृति वास ने मिस इंडिया 2018 का खिताब अपने नाम कर लिया है। 19 साल की अनुकृति इस जीत से बेहद खुश हैं और हर तरफ उनकी खूबसूरती के साथ-साथ उनकी हाजिरजवाबी की चर्चा भी हो रही है। अनुकृति को सही मायने में ब्यूटी विद ब्रेन कहा जा सकता है!
बता दें कि कॉलेज में पढ़ाई कर रहीं अनुकृति से सवाल-जवाब राउंड में जब पूछा गया कि- ‘कौन बेहतर शिक्षक है? सफलता या असफलता?’ इस सवाल के जवाब में अनुकृति ने कहा कि- ‘मैं असफलता को बेहतर टीचर मानती हूं। क्योंकि जब आपको ज़िंदगी में लगातार सफलता मिलती है तो आप उसे पर्याप्त मान लेते हैं और आपकी तरक्की वहीं रुक जाती है। लेकिन, जब आप असफल होते हैं तो आपको प्रेरणा मिलती है कि आप सफलता मिलने तक लगातार मेहनत करें।’ यह जवाब देकर अनुकृति ने खिताब ही नहीं सभी का दिल भी जीत लिया। बहरहाल, हम आपको दिखा रहे हैं अनुकृति की कुछ ऐसी अनदेखी तस्वीरें, जिनमें आप उनका स्टाइल साफ़ देख सकते हैं!