मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ ‘मैंने प्यार किया’ से करियर शुरू करने वालीं भाग्यश्री इन दिनों उनके जैसे ही हिट एंड रन केस की वजह से चर्चा में हैं। सितंबर 2016 में एक एक्सिडेंट पर भाग्यश्री के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी।
अापको बता दें कि अभी तक इस मामले में पुलिस की तफ्तीश बेहद सुस्त रफ्तार से चल रही है। साथ ही, यह बयान भी दिया जा रहा है कि कार को भाग्यश्री नहीं, उनका ड्राइवर चला रहा था।
वही भाग्यश्री के हसबैंड हिमालय का कहना है कि शिकायतकर्ता उनको ब्लैकमेल कर रहे हैं। हमारे पास एक लेटर भी है जिसमें उसने हमसे मदद लेने वाली बात स्वीकारी है। हमारे पास कॉल रिकॉर्डिंग से लेकर तमाम दूसरे सबूत हैं कि हॉस्पिटल में खर्च देने के बावजूद वह हमसे पैसे की मांग कर रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal