बसपा प्रमुख मायावती ने नोटबंदी को लेकर BJP और NDA सरकार पर जमकर निशाना साधा है।मायावती ने साथ ही आज सबसे बड़ा ऐलान किया है। मायावती ने कहा कि नोटबंदी BJP के गले की हड्डी बन गई है। यदि BJP यूपी में बहुमत ले आती है तो वे राजनीति छोड़ देंगी।उन्होंने दावा किया है कि BJP को यूपी में नोटबंदी का परिणाम भुगतना पड़ेगा। पार्टी एक तरफ रैलियों में जमकर पैसा बहा रही है दूसरी तरफ नोटबंदी से जनता परेशान हो रही है।
माया ने कहा कि सरकार ने सारी पार्टियों को CBI का डर दिखा रखा है। सपा और भाजपा में CBI की वजह से सौदा हुआ है। मायावती ने आगे कहाकि शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा को 3 हजार 600 करोड़ से बनाना और बसपा सरकार द्वारा बनवाए गए दलित महापुरुषों के पार्क व मूर्तियों का लगातार विरोध करना ये भाजपा की घृणित मानसिकता को दिखाता है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal