अपारंपरिक बहू कोमल, सूरत में सिम्पल है… बस वेट करीब करीब क्विंटल है। वह बहुत अच्छी है… लेकिन यह हरियाणवी लड़की कोमल ऊर्फ ‘बढ़ो’ (रिताशा राठौड़ द्वारा अभिनीत) बोल्ड और साइज में थोड़ी बड़ी है। उसकी आंखों में शादी का सपना है और कोमल जिंदगी से बस एक प्यारा पति और ससुराल में अपनी इज्जत चाहती है। लेकिन किस्मत ने बढ़ो के लिये कुछ और ही लिखा है। तकदीर ऐसी करवट लेती है कि उसकी शादी हरियाणा के स्टार पहलवान लकी सिंह अहलावत (प्रिंस नरुला द्वारा अभिनीत) से हो जाती है, जोकि सबसे एलिजिबल बैचलर है। यह शो 12 सितंबर से शुरू हो रहा है।
एंड टीवी की नवीनतम पेशकश ‘बढ़ो बहू’ की कहानी हरियाणा की पृष्ठभूमि पर आधारित है। हरियाणा विभिन्न खेलों में कुछ सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ियों को पेश करने के लिये मशहूर है। ‘हट्टी कट्टी’ कोमल, जिसे प्यार से ‘बढ़ो’ (जिसका हरियाणावी में मतलब है ‘बहुत ज्यादा’) बुलाया जाता है एक साधारण लड़की है। उसका दिल बहुत बड़ा है और अपने वजन से उसे प्यार है। अपने चुलबुले अंदाज में वह शहर के अधिकतर लोगों की मदद करती है। जहां एक ओर बढ़ो अपनी ऊंची कद-काठी के लिये मशहूर है, वहीं लकी सिंह अहलावत शहर का सर्वाधिक चर्चित पहलवान है। बढ़ो की शादी लकी से हो जाती है। इसके बाद की कहानी में दिखाया गया है कि बढ़ो किस तरह अपने पति का दिल जीतने की कोशिश करती रहती है… क्योंकि हसबैंड और वाइफ में इतनी दूरी है, कि एक लव स्टोरी जरूरी है!
रिताशा राठौड़, जोकि शो में कोमल ऊर्फ ‘बढ़ो’ का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, ‘बढ़ो एक ऐसा किरदार है, जिसके साथ हम सभी जुड़ाव बना सकते हैं। वह मासूम है, जिंदादिल है, चुलबुली है और भावनाओं से भरी है। मुझे उसका किरदार निभाकर बेहद खुशी हो रही है, क्योंकि यह मुझे वह सब करने का मौका देता है, जो कोई और नहीं दे सकता था।’
प्रिंस नरूला, जोकि लकी सिंह अहलावत ऊर्फ ‘लकी’ की भूमिका निभा रहे हैं, ने कहा, ‘मैं पहली बार डेली सोप कर रहा हूं, इसलिये मैं एक ऐसा शो लेना चाहता था, जिसका कंटेंट अनूठा हो और जिसे टेलीविजन पर इससे पहले नहीं दिखाया गया हो। मैं लकी सिंह अहलावत का किरदार निभा रहा हूं, जोकि एक गोल्ड मेडलिस्ट रेसलर है। मैंने रेसलिंग वर्कशॉप में हिस्सा लिया और साथ ही सख्त डाइट का भी पालन किया। रिताशा और मैं टेलीविजन की एक अपारंपरिक जोड़ी के रूप में नजर आयेंगे।’