Sunday , January 5 2025

भदोही के नए जिलाधिकारी बने सुरेश कुमार सिंह

suभदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले का नया जिलाधिकारी सुरेश कुमार सिंह को बनाया गया है। पूर्व जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु के स्थान पर उन्होंने मंगलवार को कोषागार पहुँच कर कार्यभार ग्रहण किया। जनपद भदोही में जिलाधिकारी के रूप में उनकी प्रथम नियुक्ति है।
श्री सिंह 2005 बैच के आईएएस हैं। इसके पूर्व वाराणसी में नगर मजिस्ट्रेट, अपर नगर आयुक्त, अपर श्रमायुक्त, गाजियाबाद और मेरठ में एडीएम सिटी, लोक सेवा आयोग उप्र के सचिव के रूप में कार्य कर चुके है। उन्होंने जनपद भदोही में 40वें जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है। मूल रूप से इलाहाबाद जनपद के निवासी सुरेश कुमार सिंह कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात् पत्रकारों और अफसरों से सम्बन्धित अधिकारियों के बीच परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि जनपद में शान्ति व्यवस्था को बनाये रखना मेरी प्रथम जिम्मेदारी होगी। तथा विकास कार्यो की क्रियान्वयन कराने में सम्बन्धित अधिकारियों का पूर्ण सहयोग लेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com