साल 2002 में आए एल्बम सॉन्ग ‘कांटा लगा’ से मशहूर हुई अभिनेत्री शेफाली ज़ारीवाला भले ही लाइम लाइट से दूर हो पर उनकी अदाएगी लोग आज भी याद करते हैं. इस गाने ने इतनी लोकप्रियता हांसिल की थी. यह गाना एक दशक तक सबसे हिट गाने में गिना जाता रहा. उन्होंने अपनी इस एल्बम गाने में डांस कर लाखों लोगों का दिल चुरा लिया था. इतना ही नहीं इनकी छवि कांटा लगा एक्ट्रेस के नाम से बन गई. शेफाली ज़ारीवाला अब काफी सेक्सी दिखने लगी हैं और इन दिनों लाइम लाइट से दूर हैं पर बॉलीवुड इवेंट्स में नज़र आती रहती हैं.
साल 2004 में आई फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में शेफाली ज़ारीवाला ‘बिजली’ के किरदार में नज़र आई थीं. जिसमें वो सलमान के साथ अपने सुपरहिट सॉन्ग ‘काँटा लगा’ पर थिरकती नज़र आई थीं. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार भी प्रमुख्य भूमिका में थे. शैफाली अब लाइम लाइट से काफी दूर हैं वो नाच बलिये 5 और नाच बलिये 7 में नज़र आई थीं. अब शेफाली ज़ारीवाला 35 साल की हो गई और बेहद खूबसूरत दिखने लगी हैं.