Sunday , December 29 2024

भाई साजिद खान के कारण मीडिया के सवालों से बचने की कोशिश कर रही हैं फराह खान

मी टू कैंपेन के तहत कई दिग्गज फिल्ममेकर्स पर महिला कलाकारों ने सवाल उठाए हैं। इसमें एक नाम प्रसिद्ध निर्माता व निर्देशक साजिद खान का भी है। साजिद के खिलाफ आरोपों के चलते उनकी बहन फराह खान ने जरूर महिलाओं के पक्ष में बात कही थी कि अगर साजिद ने गलत किया है जो उन्हें इसका प्रायश्चित करना चाहिए। लेकिन फिलहाल इवेंट्स के दौरान मीडिया के साजिद से जुड़े सवालों से वे भागती नजर आ रही हैं। 

कोरियोग्राफर, निर्माता और निर्देशक फराह खान मुंबई में बीती रात एक कार्यक्रम में नजर आई। इस कार्यक्रम में उनके अलावा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनका परिवार भी कार्यक्रम में उपस्थित था। जैसे ही मीडिया इंटरेक्शन शुरू हुआ तो फराह खान आनन-फानन में उस जगह को छोड़कर भागती नजर आई। कयास लगाए जा रहे हैं कि वे अपने भाई के मी टू कैंपेन के तहत लगे आरोपों के सवालों से बचना चाहती थी इसलिए वे वहां पर ज्यादा देर नहीं रूकी। 

गौरतलब है कि फिल्मकार साजिद खान पर बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। हालांकि सोशल मीडिया के जरिए ट्विटर पर फराह खान ने उनका इस पूरे मुद्दे पर अपना पक्ष रखा था लेकिन अभी वह मीडिया के सवालों से बची हुई थी, जिसके चलते जब इस कार्यक्रम में मीडिया को यह अवसर मिला तो फराह इससे बचजी नजर आई। 

साजिद खान फिल्म हाउसफुल 4 का निर्देशन कर रहे थे लेकिन जैसे ही उन पर मी टू कैंपेन के तहत यौन शोषण के आरोप लगने लगे तो फिल्म से उन्हें दरकिनार कर दिया गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com