इस दौरान उसने विवाहिता से दुराचार किया। उसके चंगुल से छूटकर विवाहिता ने शोर मचाया तो बगल के कमरे में मौजूद शख्स और होटल स्टाफ भागकर मौके पर आए और सूचना पुलिस को दी। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने विवाहिता को मेडिकल मुआयना के लिए जिला महिला अस्पताल भेज दिया।
कैंट रेलवे स्टेशन के समीप इंग्लिशिया लाइन में भाजपा पार्षद सुशील गुप्ता का सत्संग लॉज है। भदोही जिले के ज्ञानपुर थाना अंतर्गत झिंगुरपुर गांव निवासी कन्हैयालाल मिश्रा यहां अक्सर आता-जाता था।
पूर्व में भदोही भाजपा का जिलाध्यक्ष रहा कन्हैयालाल मंगलवार की दोपहर एक महिला के साथ लॉज में पहुंचा। लॉज मैनेजर को बताया कि बेटी का इलाज कराने वह बनारस आया है और उसे एक कमरा चाहिए। इसके बाद कन्हैयालाल और महिला लॉज के कमरा नंबर 61 में चले गए।
कुछ देर बाद महिला की चीख-पुकार सुनकर बगल के कमरे में मौजूद शख्स ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा न खुलने पर उसने लॉज मैनेजर को जानकारी दी। पीड़िता ने बताया कि वो कोलकाता की रहने वाली है और पांडेयपुर क्षेत्र में अपनी मौसेरी बहन के यहां ठहरी हुई है।
पिछले छह-सात महीने से मोबाइल पर बातचीत के दौरान उसे कन्हैयालाल ने नौकरी दिलाने का वादा किया और फिर लॉज में बुलाया था। इस बारे में सिगरा इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर दुराचार सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कर आरोपी कन्हैयालाल मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है।