ऋषिकेश। केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेम चंद्र अग्रवाल के समर्थन में चुनाव प्रचार समाप्ति से पूर्व हरिपुर कला क्षेत्र तथा छिदरवाला में ताबड़तोड़ जनसभा कर उनके पक्ष में मतदाताओं को भाजपा को वोट देने की अपील की।
उमा भारती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड राज्य का निर्माण किया और अब इसे सजाने संवारने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। जिनके पास उत्तराखंड राज्य के विकास करने का मॉडल है।
केन्द्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि जो व्यक्ति उत्तराखंड विरोधी थे आज वह मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल कर पूरे प्रदेश को कर्ज में डूबाना चाहते हैं। कांग्रेस राज्य में पूरे प्रदेश में युवाओं को नशाखोरी में डूबों दिया गया है।
उन्होंने कहा कि गंगोत्री से निकली गंगा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साफ और निर्मल बनाये जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिसके परिणाम 2018 में दिखाई देने लगेंगे। गंगा के दोनों ओर घाटों का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है ताकि लोगों को निर्मल और स्वच्छ जल मिल सके। उन्होंने कहा कि उत्तरखण्ड देव भूमि है इसे कलंकित नहीं होने दिया जाएगा।
उमा भारती ने कहा कि पूरे प्रदेश में आज शराब माफिया हावी है जिसे लेकर राज्य की जनता निरंतर आंदोलन करती रही है लेकिन कांग्रेस सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। परिणामस्वरूप युवाओं रोजगार के लिए मजबूर होकर पलायन हो रहे हैं। भाजपा की सरकार बनते ही सभी को रोजगार के अवसर पर मिलेंगे।