नई दिल्ली।’भाभीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभा चुकी शिल्पा शिंदे ने शो के प्रोड्यूसर संजय कोहली पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने संजय कोहली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
शिल्पा का आरोप है ही उनके प्रोड्यूसर उनके साथ अश्लील बातें करते थे। उन्होंने बताया, ‘संजय कई बार मुझे छुने की भी कोशिश करते थे।’ शिल्पा ने बताया कि संजय ने शिल्पा को ये धमकी भी दी कि अगर उन्होंने इस बारे में किसी से बात की तो वो उन्हें शो से निकाल देंगे। शिल्पा ने मुंबई स्थित मलाड पुलिस स्टेशन में संजय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।