नई दिल्ली। भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) ने जल प्रबंधन में तकनीकी, वैज्ञानिक और प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत बनाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
यह हस्ताक्षर जल संसाधन मंत्री उमा भारती और यूरोपीय आयोग के पर्यावरण और समुद्री मामलों के लिए आयुक्त कारमेन्नू वेला ने किए।इस समझौते के अंतर्गत दोनों पक्ष पर्यावरण के मुद्दों की पहचान करने और विकास के लिए अनुभव और सहयोग का आदान-प्रदान करेंगे।
भारत में यूरोपीय संघ के एक प्रतिनिधि ने कहा कि दोनों पक्ष भारत-यूरोपीय संघ जल भागीदारी और जल क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं। इसके तहत दोनों पक्षों के प्रतिनिधि, उद्योगपति, आम नागरिक और अन्य हितधारक परस्पर विचार-विमर्श करेंगे।समय-समय पर पानी से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा होगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal