नई दिल्ली:भारत घूमने आया एक पाकिस्तानी नागरिक अचानक लापता हो गया। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियांअर्लट पर हैं। बताया जा रहा है कि लापता 48 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक का नाम सलीम है। करीब दो हफ्ते पहले 140 पाकिस्तानी नागरिक टूरिस्ट वीजा पर समझौता एक्सप्रेस ट्रेन से भारत घूमने आए थे। पुरानी दिल्ली रेल्वे स्टेशन पर उतरते ही पुलिस टीम ने उनकी सुरक्षा करनी शुरू कर दी।स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तानी नागरिक जहां भी घूमने जाते, पुलिस की एक टीम उनके साथ होती थी। बीते 28 जुलाई को ये सभी पाकिस्तानी नागरिक राजधानी की सैर के लिए अलग-अलग निकले थे। घूमने के बाद शाम को बाकी लोग तो होटल वापस आ गए, लेकिन सलीम नहीं आया।गौरतलब है कि दिल्ली पर आतंकी हमले का सुरक्षा एजेंसियों ने नया अलर्ट जारी किया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal