Wednesday , February 26 2025

भारत में रही असफल, पर रुस में छाई सनम तेरी कसम

sanमुंबई। कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलतीं, लेकिन उनका जादू चलता रहता है। ऐसी ही एक फिल्म है सनम तेरी कसम।

राधिका राव और विनय सप्रू की निर्देशक जोड़ी को लेकर बनी ईरोज की ये फिल्म भारत के बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी।

इस फिल्म में टीवी से आए हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तान की एक्ट्रेस मारवा होकाने की जोड़ी को लांच किया गया था। हाल ही में ये फिल्म सोवियत रुस में होने वाले बॉलीवुड फिल्म फेस्टिवल के लिए वहां पंहुची, तो रुसी लोग इस फिल्म के दीवाने हो गए।

वहां लोगों में इस फिल्म को लेकर इतना क्रेज बढ़ा कि इसकी स्क्रीनिंग वहां बढ़ानी पड़ी। फेस्टिवल में हिस्सा लेने गए हर्षवर्धन राणे वहां मिले रेस्पांस से चकित रह गए।

ईरोज के प्रवक्ता का कहना है कि रुस में हमारी फिल्म को हमारी उम्मीदों से ज्यादा बेहतर रेस्पांस मिला। भारत में इस फिल्म का गीत खींच मेरी फोटो खासा लोकप्रिय रहा था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com