कंगना रनौत की फ़िल्म ‘मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झांसी’ का ट्रेलर आ गया है। ये फ़िल्म 25 जनवरी को रिलीज़ हो रही है। बहरहाल, आज बहुत ही भव्य तरीके से फ़िल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ। जिसमें कंगना बिलकुल रानी लक्ष्मीबाई की तरह ही नज़र आईं!
रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर बन रही इस फ़िल्म में मनु यानि मणिकर्णिका के अलावा ‘मर्दानियों’ की एक फौज है जिसने समय समय पर न सिर्फ रानी का साथ दिया बल्कि अंग्रेजों से परास्त करने में अपना सबकुछ न्यौछावर तक कर दिया।
यह भी रोचक है कि कंगना ने इस फ़िल्म का आधे से ज्यादा हिस्सा डायरेक्ट भी किया है। कृष के निर्देशन बीच में छोड़ कर चले जाने के कारण कंगना ने यह मोर्चा संभाला! कंगना ने कहा कि उन्हें डायरेक्शन में बहुत मज़ा आया।
फ़िल्म में कंगना के बाद सबसे महत्वपूर्ण किरदार झलकारी बाई का है, जिसे अंकिता लोखंडे ने निभाया है।
बहरहाल, कंगना को इस फ़िल्म से बहुत उम्मीदें हैं और 25 जनवरी के मौके पर रिलीज़ होने पर उन्होंने कहा कि वो यही चाहती थीं कि फ़िल्म या तो रिपब्लिक डे पर आये या इंडिपेंडेंस डे पर।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal