Sunday , December 29 2024

मरीज डॉक्टर साहब से बोला, सर्जन और विसर्जन जानते हैं न आप…

बेहतरीन चुटकुले आपको हंसा-हंसाकर लोट पोट कर देंगे तो अब पेट पकड़कर हंसने के लिए तैयार हो जाओ क्यूंकि यहां आपको मिलेंगे मजेदार चुटकुले। 

मरीज -आपरेशन सही से करियेगा

डॉक्टर -ऐसा क्यों कहा

मरीज -क्यूँकि सर्जन और विसर्जन में थोड़ा सा ही फर्क है।

यदि आपरेशन सही से हो गया तो आप सर्जन

और यदि आपका हाथ हिल गया तो फिर मेरा विसर्जन
———
दादी : अरे बिटिया, तू खाना बनाना सीख ले थोड़ा। लड़की को खाना बनाना आना ही चाहिए।

पोती : लेकिन क्यों, दादी? 

दादी : अरे, कभी पति घर पर नहीं हुआ तो भूखे पेट सोएगी क्या?
——-

मां- बेटा सेब खाओगे?

बेटा- नहीं

मां- बेटा संतरा खाओगे

बेटा- नहीं

मां- बिल्कुल अपने पापा पर गया है
चप्पल ही खाएगा…।
———

मां- बेटा क्या कर रहा है

बेटा- पढ़ रहा हूं मां

मां- शाबाश, क्या पढ़ रहा है

बेटा- आपकी होने वाली बहु के SMS

——–
पप्पूः क्या आप फेसबुक और वॉट्सऐप की मदद से पैसे कमाना चाहते हैं

फेकूः हां भाई, जल्दी बताओ

पप्पूः हां, तो दोनों डिलीट करके काम-धंधे में लग जा…
——-

बच्चा: अंकल Dettol साबुन है क्या?

दुकानदार (नाक से ऊंगली निकालते हुए): हां बेटा, है ना!

बच्चा: तो फिर हाथ धोकर क्रीमरोल दे दो…

———
NASA ने पप्पू और फेकू को चांद पर भेजा…

रॉकेट उड़ा, मगर आधे रास्ते से वापस आ गया…

उनसे कारण पूछा गया तो बोले: आज अमावस है, चांद तो होगा ही नहीं…
——-
गर्लफ्रेंडः क्या कर रहे हो?

बॉयफ्रेंडः मूंगफली खा रहा हूं…

गर्लफ्रेंडः अच्छा, अकेले-अकेले…

बॉयफ्रेंडः अब 10 रुपये की मूंगफली में भण्डारा करूं क्या….
———–
पठान की शादी चल रही थी

मौलवी – शादी कुबूल है

बीवी – कुबूल है

मौलवी – किसी जनाब को इस शादी से कोई ऐतराज तो नहीं है

पठान – हमको है मौलवी साहब

मौलवी – मियां तुम चुप बैठो, तुम दूल्हे हो
तुमको तो जिंदगी भर ऐतराज रहेगा…

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com