भोपाल : बसपा सुप्रीमो मायावती ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने मध्यप्रदेश प्रभारी और समन्वयक भूपेंद्र मौर्या को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। दो माह में मायावती ने अपनी पार्टी के दो खास लोगों को निष्कासित किया है।
चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में कई पार्टियों के भीतर घमासान चल रहा है। प्रत्येक पार्टी बीजेपी सरकार को किसी भी तरीके से जड़ से उखाड़ फेंकने की कोशिशों में लगी हुई है। ऐसे में मायावती ने भूपेंद्र मौर्या को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निष्कासित कर दिया है।
मध्यप्रदेश में मुख्य जोन इंचार्ज लालाराम अहिरवार के मुताबिक बसपा में अनुशासनहीनता करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अहिरवार के मुताबिक बसपा सुप्रीमो के आदेश पर भूपेंद्र मौर्या को पार्टी से निकाल दिया गया है। पार्टी में अनुशासन ही सर्वोपरि है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal