Tuesday , January 7 2025

मायावती ने BJP पर लगाया यें बड़ा आरोप, चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा 2017 के आ रहे अप्रत्याशित नतीजों से नाराज बसपा सुप्रीमों ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वोटिंग मशीनों से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मायावती ने चुनाव आयोग को भी आड़े हाथों ले लिया।

मायावती ने चुनावों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में भी बी.जे.पी. कैसे नंबर 1 बन गयी यह बहुत बड़ा सवाल है। मीडिया के माध्यम से मायावती ने खुली चेतावनी देते हुए कहा कि 2014 के चुनावों में गड़बड़ी की सूचना चुनाव आयोग दी गयी थी।

जिस तरीके से यह षडयन्त्र का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को खुले शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोनों में थोड़ी सी भी ईमानदारी है तो पुराने तरीकों को अपनाते हुए बैलेट पेपर के जरिए फिर से चुनाव कराकर मतगणना करायी जाए। इस बाबत उन्होंने चुनाव आयोग को भी चिट्ठी भी दे दी है।

मायावती ने इस मामले को संज्ञान लेने को चुनाव आयोग को कहते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के लिए घातक है। मायावती ने कहा कि प्रदेश में 18 प्रतिशत मुसलमानों की संख्या है। लेकिन फिर भी भाजपा ने एक भी मुस्लिम प्रत्याशी नहीं उतारा। और फिर उसका मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में जीतना प्रश्नवाचक चिन्ह है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com