मुंबई। बॉलीवुड कॉन्ट्रोवर्शियल एक्ट्रैस शर्लिन चोपड़ा इस बार लोगों को डराने का काम कर रही हैं। जी हम बात कर रहे हैं उनकी हॉरर शॉर्ट फिल्म ‘माया’ की जो यू-ट्यूब पर रिलीज हो गई है।
‘माया’ की प्रोड्यूसर और डायरैक्टर होने के साथ शर्लिन इसमें डबल रोल में दिखाई दे रही हैं। 9 मिनट की इस शॉर्ट मूवी में शर्लिन जंगल में कहीं फंस जाती हैं। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उनकी मुलाकात हू-ब-हू शर्लिन जैसी दिखने वाली से होती है।
33 वर्षीय शर्लिन ‘टाइम पास’, ‘दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरएवर’, ‘नॉटी ब्वॉय’, ‘रकीब’, ‘कामसूत्र 3डी’, ‘वजह तुम हो’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। बॉलीवुड में करियर बनाने आईं शर्लिन जब फिल्मों से पॉपुलैरिटी हासिल नहीं कर पाईं तो उन्होंने बोल्डनेस का रास्ता अपनाया।
अगस्त 2014 में प्लेब्वॉय मैगजीन के लिए उनका विवादित न्यूड फोटोशूट रिलीज हुआ। पॉपुलैरिटी पाने के लिए अब सोशल मीडिया पर बोल्ड फोटोज और विवादित स्टेटमेंट देकर वे सुर्खियां बटोरती हैं।