Monday , December 30 2024

मिर्ज्या में हर्षवर्द्धन ज्यादा तवज्जो मिलने पर बोलीं सैयामी…….

saiyami-started-her-acting-career-with-t_020415191647991_480x600

मुंबई। राकेश ओमप्रकाश मेहरा की आने वाली रोमांटिक फिल्म मिर्ज्या से एक्ट्रेस सैयामी खेर और एक्टर हर्षवर्द्धन कपूर अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं। दोनों एक्टर्स फिल्मी परिवार से आए हैं, एक्ट्रेस के मुकाबले एक्टर को ज्यादा तवज्जो मिलने को सैयामी ने जायज ठहराते हुए कहा कि ”वह एक्टर अनिल कपूर के बेटे हैं और लोगों को उनमें ज्यादा दिलचस्पी होना स्वभाविक है।”

3b5ec7d7-8dd8-4310-9bd9-616db4177aa8

दो एक्टर्स के बीच कम सुर्खी मिलने से उनकी सोच के बारे में पूछे जाने पर सैयामी ने बताया, यह होना स्वभाविक है। आखिरकार वह भारत के महान अभिनेताओं में से एक के बेटे हैं। उन्होंने बताया, मैं बचपन से उनके बारे में जानना चाहती थी। वास्तव में अनिल कपूर के बेटे की लॉन्चिंग को लेकर दूसरे लोगों की तरह मैं भी उत्साहित थी।

mi

सैयामी, शबाना आजमी और तन्वी आजमी की रिश्तेदार हैं। मिर्ज्या सात अक्तूबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली है। राकेश ओमप्रकाश मेहरा की रोमांटिक फिल्म मिर्ज्या लोककथा मिर्ज्या-साहिबान पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी और मुख्य कलाकारों विशेषकर हर्षवर्द्धन की काफी चर्चा हो रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com