मुंबईः बाॅलीवुड एक्ट्रैस डायना पेंटी की अपकमिंग फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ का म्यूज़िक कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया गया था। बता दें कि इस मौके पर सिंगर मीका भी मौजूद थे। मीका ने डायना पेंटी के सरनेम को लेकर बहुत ही भद्दा मजाक किया जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए। खबरों के मुताबिक, पहले तो मीका ने डायना का नाम गलत लेते हुए घटिया मजाक करते हुए कहा कि “डायना पैंटी और मीका कच्छा.”हैरानी की बात तो यह थी कि उस समय डायना ने मीका के इस घटिया मजाक पर कोई प्रतिक्रिया नही दिखाई, लेकिन एक्ट्रैस डायना पेंटी को मीका का यह मजाक अच्छा नहीं लगा था।