मुंबई। तनु वेड्स मनु और रांझना जैसी फिल्मों के बाद हाल ही में निल बट्टे सन्नाटा जैसी फिल्म से दर्शकों का दिल जीतने वाली स्वारा भास्कर भी अब वेब सीरिज से जुड़ने जा रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, स्वारा भास्कर की पहली वेब सीरिज का नाम आपके कमरे में कोई रहता है रखा गया है और इसकी शूटिंग शुरु हो गई है। इस वेब सीरिज का निर्देशन गौरव करने जा रहे हैं और इसमें स्वारा की जोड़ी सुमीत व्यास के साथ होगी।
इस वेब सीरिज में स्वारा भास्कर एक कारपोरेट घराने की मुखिया का रोल करने जा रही हैं। स्वारा का कहना है कि इस कैरेक्टर में वे नए अंदाज में नजर आएंगी। ये वेब सीरिज फरवरी में लांच होने जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal