मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खादरवाला में दो बाइक की भिड़ंत के बाद दो संप्रदाय के लोगों में जमकर पथराव व फायरिग हुई। पथराव में कई लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने मुश्किल से हालात काबू किए। तनाव को देखते हुए क्षेत्र में भारी फोर्स तैनात कर दिया गया है।
खादरवाला निवासी आकिब व सलमान शुक्रवार देर रात बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। खादरवाला मोड़ पर बाइक की भिड़ंत वहीं के निवासी कपिल की बाइक से हो गई। इस पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। शोर शराबा होने पर दोनों संप्रदाय के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से जमकर पथराव व फायरिग हुई।
इसमें खादरवाला निवासी साबिर, कपिल समेत कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने लाठियां फटकार कर बमुश्किल मामला शांत किया। बाद में एसपी सिटी राजेश कुमार सिह के नेतृत्व में फोर्स ने पथराव व फायरिग करने वाले कई लोगों के मकानों में दबिश दी। दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लिया है।
एसपी का कहना है कि पथराव व फायरिग करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी थी।