लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी लोहिया वाहिनी तथा मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिला एवं महानगर अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों की जो बैठक 13 जुलाई को आहूत की थी, उसे संशोधित करते हुये 18 जुलाई को आहूत की गयी है। इसी प्रकार समाजवादी युवजन सभा तथा समाजवादी छात्रसभा की जो बैठक 14 जुलाई को आहूत की गयी थी उसे संशोधित करते हुये 21 जुलाई को प्रातःकाल 10 बजे आहूत की गयी है। सभी पदाधिकारियों से संशोधित तिथि पर बैठक में सम्मिलित होने की अपेक्षा की गयी है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पिछले दिनों से संगठन के पदाधिकारियों और विधायक, एमएलसी व जिला पंचायत अध्यक्षों के साथ बैठक हो चुकी है। इसी कड़ी में यह बैठक बुलाई गई थी।