नई दिल्ली। दिल्ली में एक शख्स ने मेट्रो के सामने कूदकर जान दे दी। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।घटना दिल्ली के सिविल लाइन्स मेट्रो स्टेशन की है। मृतक शख्स की उम्र तकरीबन 50 से 55 साल बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर सिविल लाइन्स मेट्रो स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक शख्स अचानक एक नंबर प्लेटफॉर्म पर आ रही मेट्रो के सामने कूद गया। शख्स की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस लाश की शिनाख्त के लिए प्रयास कर रही है। वहीं पुलिस को लाश के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal