Saturday , January 4 2025

मेरठ में सपना चौधरी ने शूट किया आइटम सांग, भीड़ हो गई बेकाबू

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बड़ी औद्योगिक नगरी मेरठ में भी बॉलीवुड ने दस्तक दी है। यह दस्तक भी इतनी जोरदार कि भीड़ बेकाबू हो गई।

फिल्म की शूटिंग ढिकौली गांव में धन सिंह की कोठी से शुरू हुई थी और अब सेट मवाना में लगा है। बस स्टैंड पर मुख्य किरदार जीवनलाल बने राजपाल यादव की शादी की तैयारी और एनकाउंटर के बीच कल सपना चौधरी का आइटम सांग मध्यरात मधुबन मंडप में शुरू हुआ।

सपना चौधरी के स्टेज पर आते ही भीड़ बेकाबू हुई। पुलिस फोर्स और सीटियां व हूटिंग के बीच सपना ने डांस शुरू किया। रंग-बिरंगी लाइट से नहाये सेट पर गोल्डन सूट में सपना चौधरी ने जमकर ठुमके लगाए। यहां पर आखिर कई री-टेक के बाद गाने का सीन ओके हुआ।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com