Saturday , January 4 2025

मेरे काम देख पीएम को आता है पसीना : अखिलेश

झांसी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने झांसी में रविवार को सपा-कांग्रेस की संयुक्त रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘मेरे कामों को देखकर प्रधानमंत्री को पसीना आता है। सपा के विकास कार्य देख पीएम डिरेल हो गए हैं।’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ब्लड प्रेशर के बारे में बात कर रहे हैं। मैं ये कहना चाहता हूं कि एक बार चुनाव परिणाम आ जाए तो इसके बाद बीजेपी के सभी नेता अपना ब्लड प्रेशर चेक कराने चले जाएंगे।’ नरेंद्र मोदी के परिवारवाद पर दिए बयान पर अखिलेश ने कहा कि यह दो परिवारों का गठबंधन नहीं है। यह दो युवा नेताओं का का गठबंधन है जो कि परिवर्तन लाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘पीएम अच्छे दिन की बात ना करें, तो बात बनती नहीं। हम अच्छे दिन वालों से पूछना चाहते हैं कि अगर एक भी काम अच्छा किया हो तो बता दो। यूपी ने पीएम बना दिया, लेकिन तीन साल में एक भी काम किया हो ता बता दो।’ अखिलेश बोले, ‘मोदी ने सबको लाइन में खड़ा कर दिया। गरीब, किसान, मजदूर लाइन में लगे रहे। कई लोगों की जान भी चली गई। उनके परिवारों की समाजवादी लोगों ने मदद की।’
उधर, झांसी से पहले अखिलेश ने ललितपुर में भी रैली की। उन्होंने कहा, ‘पीएम ने कई देश घूमने का काम किया, लेकिन वह वहां से कुछ नहीं लाए। हमने अधिकारियों को अमेरिका भेजा और वहां से आधुनिक पुलिस व्यवस्था डायल 100 लाए।’

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com