पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने की लड़ाई में बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर भी कूद पड़े हैं। उन्होंने भारतीय सेना का समर्थन करते हुए बड़े ही सख्त लहजे में कहा कि हमारे लिए देश सबसे ऊपर है। 65 वर्षीय नाना पाटेकर ने कहा, “मेरे लिए मेरा देश सबसे पहले, मैं देश के अलावा किसी को नहीं जानता और न ही जानना चाहता हूं।
एक कलाकार देश के सामने बहुत छोटा होता है।” उन्होंने यह भी कहा कि सैनिक ही देश के असली हीरो होते हैं। उनके सामने कलाकारों की हैसियत बहुत ही छोटी होती है। पाटेकर ने कहा, “मैं सेना में था। वहां मैंने ढाई साल तक नौकरी की। इसलिए मैं जानता हूं कि कौन हमारा सबसे बड़ा हीरो है। कोई भी हमारे जवानों से बड़ा हीरो नहीं हो सकता है। हमारे सैनिक ही हमारे वास्तविक हीरो हैं।”
गौरतलब है कि उरी हमले में भारत के 18 जवानों के मारे जाने के बाद से महाराष्ट्र की राजनीतिक पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को काम दिए जाने की आलोचना की थी। साथ ही पार्टी ने राज्य में पाक कलाकारों की फिल्में रिलीज करने से भी मना किया था। इधर बॉलीवुड जगत से भी गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने पाक कलाकारों को अपशब्द कहे थे और करण जौहर सरीखे फिल्ममेकर्स को भारत में पाक कलाकारों को काम दिए जाने की निंदा की थी। इसके बाद सलमान खान और नवाजुद्दीन सरीखे कलाकारों ने बॉलीवुड में पाक कलाकारों के काम करने का समर्थन किया था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal