मुंबई। अभिनेत्री सनी लियोन का कहना है कि उनके डॉक्टर ने उन्हें शुद्ध शाकाहारी यानी वेगान आहार लेने की सलाह दी है। उन्हें शराब, दुग्ध पदार्थों और मसालेदार भोजन से दूर रहने को कहा गया है। सनी ने ट्विटर पर लिखा, “मैं अस्वस्थ हूं और मेरे रक्त को शुद्ध करने की जरूरत है। मेरे शरीर में बहुत ज्यादा गर्मी है। इसलिए मैं खास चाय पी रही हूं, जो बेहद बेस्वाद है।”
उन्होंने लिखा, “दुखद सुबह! मेरे पारंपरिक चीनी डॉक्टर ने मुझे कैफीन, शराब, दुग्ध पदार्थ, मांसाहार (मैं शाकाहारी हूं, इसलिए इसमें कोई परेशानी नहीं है) और कोई भी मसालेदार भोजन लेने से मना किया है।”
उन्होंने कहा, “मैं पारंपरिक चीनी चिकित्सा पद्धति को सही मानती हूं और मुझे लगता है कि यह ईश्वर का मुझे यह कहने का तरीका है कि मैं शराब, कैफीन जैसी हानिकारक चीजों से दूर रहूं।”