कानपुर । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ऑफिस लीग में शनिवार दोपहर क्रिकेट फील्ड में एक खिलाड़ी को मैच के दौरान हार्ट अटैक आ गया।
उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। आश्चर्यजनक बात यह है कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त एसोसिएशन होने के बावजूद ग्राउंड पर कोई मेडिकल फसिलटी नहीं थी।
ओईएफ ग्राउंड पर शनिवार दोपहर यूपीएसआईडीसी और ओईएफ की टीमों का मैच चल रहा था। यूपीएसआईडीसी टीम ने पहले बोलिंग करने का फैसला किया।
45 साल के रिजवान खान ने 5 ओवर में 29 रन देकर एक विकेट लिया था। सेकंड इनिंग्स में बैटिंग करने उतरी यूपीएसआईडीसी की तरफ से रिजवान ने 15 रन बनाए। वह फील्ड पर ही सीने में कुछ उलझन महसूस करने लगे।
आउट होने के बाद वह ड्रेसिंग रूम में आकर बैठे। करीब 15 मिनट बाद उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ। कुछ ही देर में दर्द तेज हो गया। ग्राउंड पर कोई मेडिकल फसिलटी न होने पर ओईएफ हॉस्पिटल से मदद मांगी गई। स्ट्रेचर से जब रिजवान को हॉस्पिटल भेजा गया, तो डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने की बात कहकर कार्डियॉलजी रिफर कर दिया।