मुंबई। फिल्म अभिनेत्री कृति सैनन अपनी फिल्म ‘‘राब्ता’’ के सह-अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनके संबंधों को लेकर फैल रही अफवाहों की वजह से आजकल सूर्खियों में है। इस पर कृति का कहना है कि एेसी चीजें इस फिल्म इंडस्ट्री का ही एक हिस्सा है और वह इन सब चीजों का सामना कर सकती है व इससे निपट सकती है। अब वह एक रोमांटिक फिल्म ‘‘राब्ता’’ में नजर आएंगी जिसमें उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत है। कृति ने पीटीआई को बताया, ‘‘ इस तरह की प्रेम-संबंधों की कहानियां और अफवाहें इस फिल्म इंडस्ट्री का ही भाग है, इसका हिस्सा है। यह मेरी तीसरी फिल्म है और इसी तरह की एक कहानी बहुत अच्छे से बनाई गई है। मैंने अफवाहों से निपटना सीख लिया है और इससे भी निपट लूंगी।कृति ने फिल्म ‘‘हीरोपंति’’ के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था जिसमें उन्होंने अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ काम किया था। इसके बाद वह शाहरूख खान-काजोल अभिनीत फिल्म ‘‘दिलवाले’’ में वरण धवन के साथ रोमांस करती हुई दिखीं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal