ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तीन तलाक के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस पर निशाना साधा है. तीन तलाक के एक सवाल पर ओवैसी ने जवाब देते हुए कहा है कि वह भी तीन तलाक बोल चुके हैं
यान पर ओवैसी से उनकी राय मांगी गई थी. इस पर उन्होंने कहा, ‘’बोल दिए न हम तीन तलाक. एक तलाक मोदी को, एक अखिलेश को और एक कांग्रेस को.’’
क्या कहा था रविशंकर प्रसाद ने
रविशंकर प्रसाद ने इस बात का संकेत दिया कि विधानसभा चुनावों की मौजूदा प्रकिया खत्म होने के बाद केन्द्र सरकार संभवत: तीन तलाक प्रतिबंधित करने के संबंध में महत्वपूर्ण कदम उठा सकती है.
इसके अलावा रविशंकर ने कहा-
– सपा, कांग्रेस और बसपा को इस विवादित मुद्दे पर अपना रूख स्पष्ट करे
–महिलाओं से उनका सम्मान छीन लेती है तीन तलाक की कुप्रथा
-हम आस्था का सम्मान करते हैं. लेकिन उपासना पद्घति और कुप्रथा साथ साथ नहीं चल सकते.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal