नई दिल्ली। हाईकोर्ट के कड़े नोटिस के बावजूद ईकॉमर्स वेबसाइट ebay.in पर 2000 का नया नोट 1.5 लाख तक की कीमत पर बेचा जा रहा है।
इस नोट की स्पेशल बात यही है कि इसके नंबर में 786 मौजूद है जो इस्लाम में पवित्र नंबर माना जाता है।
इस वेबसाइट पर 2000 के कई नोट मौजूद हैं जिसकी कीमत 50000 और 65000 से लेकर 1.5 लाख तक है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक ईबे इंडिया ने बताया कि वो एक स्वतंत्र ऑनलाइन मार्केटप्लेस और मध्यस्त के तौर पर काम करता है इसलिए उसका स्वतंत्र विक्रेता पर कोई नियंत्रण नहीं रहता है।
हालांकि कंपनी ने कहा कि वह किसी भी कानूनी पचड़े में फंसने से पहले इस लिस्टिंग को साइट से हटा देगी। बता दें कि खबर लिखे जाने तक ऐसी कई पोस्ट्स हटा दी भी गई थीं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal