नई दिल्ली। कोझिकोड की धरती से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पाकिस्तान को सख्त संदेश दे सकते हैं। समझा जा रहा कि उरी हमले के बाद जिस तरह से जनभावनाये अक्रोशित हैं उसका ख्याल रखते हुए 24 सितम्बर को यहां आयोजित जनसभा के मंच से प्रधानमंत्री जरूर दो टूक शब्दों में पाकिस्तान को कड़ा संदेश देंगे।राष्ट्रीय परिषद की बैठक का एजेंडा तय करने के लिये पार्टी पदाधिकारियों की बैठक स्थल के बाहर लगे पोस्टर में पार्टी पुरोधा दीन दयाल उपाध्याय की कश्मीर पर व्यक्त एक उदगार को प्रमुखता से दर्शाया गया है जिसमें श्री उपाध्याय ने कहा है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है तथा इसके बारे मे कोई समझौता नहीं हो सकता। यदि संयुक्त राष्ट्र संघ भी इस विषय में दखल दे तो हमें उसे भी अस्वीकार कर देना चाहिये।राष्ट्रीय परिषद की यह बैठक उरी की आतंकी घटना के बाद हो रही है। बैठक के दूसरे दिन मोदी एक रैली को संबोधित करने वाले हैं। उरी की घटना के बाद यह प्रधानमंत्री का पहला सार्वजनिक संबोधन होगा। इस बात की संभावना है कि प्रधानमंत्री अपने संबोधन में पाकिस्तान को सख्त संदेश देंगे।भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने यहाँ पत्रकारों से कहा कि आपकी तरह हम भी प्रधानमंत्री के संबोधन का इंतजार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री अपने सार्वजनिक संबोधनों मे जनभावनाओ का ख्याल रखते हैं। उरी के बाद सरकार की ओर से उठाये गये कदमों की सराहना करते हुए शाहनवाज ने कहा कि यह हमारी कूटनीतिक सफलता है कि हमें आतंकवाद के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय समर्थन मिला है जबकि पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया है।