मुंबई। एक्ट्रैस मोनिका बेदी अाज 42 साल की हो गई हैं। मोनिका बेदी की लाइफ का सबसे बड़ा सच यही रहा कि उनके रिश्ते अंडरवर्ल्ड डॉन से रहे हैं।
उन्होंने 1994 में फिल्म ‘मैं तेरा आशिक’ से हिंदी फिल्मों में करियर शुरू किया था।
उनकी बतौर एक्ट्रैस पहली बड़ी फिल्म ‘सुरक्षा’ थी, जिसमें उनके साथ सैफ अली खान थे। हिंदी के अलावा उन्होंने तेलुगु, तमिल फिल्मों में भी काम किया।
बॉलीवुड की उनकी चर्चित फिल्मों में ‘आशिक मस्ताने’, ‘तिरछी टोपीवाले’, ‘जंजीर’, ‘जानम समझा करो’, ‘जोड़ी नंबर 1’ हैं।