लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव पर चुटकी लेते हुए शनिवार को कहा कि वह तो अपने परिवार को भी एकजुट नहीं रख पाए. उन्होंने कहा, ‘‘जो व्यक्ति अपने परिवार को एकजुट नहीं रख पाया, वह कैसे अपनी बुआ से सहयोग करेगा.’’ मौर्य भाजपा के ओबीसी मोर्चा की ओर से आयोजित ‘यादव समाज’ की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने यह बात कही.
उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अखिलेश ने पांच साल तक सरकार चलाई, लेकिन उन्होंने कौन सी मिसाल पेश की. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष की कुर्सी छीन ली जो उनके पिता मुलायम सिंह के पास थे. उन्होंने अपने चाचा शिवपाल यादव से भी दुर्व्यवहार किया.’’ उन्होंने कहा कि 2014 का लोकसभा चुनाव हो या 2017 का विधानसभा चुनाव, यदुवंशियों के समर्थन के बगैर भाजपा नहीं जीत सकती थी.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal