Thursday , February 20 2025

यह अनदेखी कैंसर बिमारी को देती है दावत!

kanकैंसर की बीमारी हाल ही के कुछ सालों में तेजी से फैली है। इसका कारण खाने-पीने की आदतें और बदलता लाइफस्टाइल है अगर समय रहते शुरूवाती लक्षणों से ही इसकी जांच करवा ली जाए तो इसे मात दी जा सकती है।

   कैंसर होने के कारण-
– कैंसर रोग होने का सबसे प्रमुख कारण दूषित भोजन का सेवन करना है।
– सिगरेट पीने या पीने वाले के साथ रहने से कैंसर का खतरा।
– गुटखा पान-मसाला और तंबाकू का सेवन
– ज्यादा मेहनत और आराम की कमी के कारण।
– बासी, सड़ी-गली खाद्य पदार्थ और ज्यादा समय तक फ्रिज में रखा भोजन खाना
– तेल, घी को बार बार गर्म करके सेवन करना।
– दांत, कान,आंख, मल-मूत्रद्वार और स्किन की सफाई ना रखना।
– बारीक आटा, चावल, मैदा और रिफाइंड का ज्यादा सेवन।
– गंदा पानी पीने से।
– एल्यूमीनियम और प्लास्टिक के बर्तनों का इस्तेमाल करना।
– चीनी, नमक , चाय-कॉफी, डिब्बाबंद खाद्य पदार्थों और मास का ज्यादा सेवन।
– तनाव, डर और चिंता।
– ज्यादा दवाइयों का सेवन।
– रेशेदार भोजन का सेवन ना करना।
– मिलावटी खाना।
– कब्ज रहना।
– विटामिन ए और सी की कमी।

  करें रोकथाम-
– कैंसर रोग से पीड़ित व्यक्ति पर डाक्टरी उपचार के साथ साथ कुछ उपचार ये भी करने जरूरी है ताकि उसका शरीर दोषमुक्त हो सकें।
– कैंसर मरीज को कुछ दिन नींबू का रस ही पीकर उपवास रखना चाहिए। इसके कुछ दिनों बाद केवल अंगूर का रस ही पीना चाहिए।
– कैंसर रोगी को लगातार 6 माह अंगूर का रस पीने से लाभ होता है।
– सुबह एक चम्मच तुलसी का रस और एक चम्मच शहद पीने भी कैंसर रोगी के लिए फायदेमंद होता है।
– रोजाना नीम और तुलसी के 5 पत्ते खाने फायदेमंद होते हैं।
– गौ मूत्र का सेवन करने से भी कैंसर रोगी को बहुत लाभ पहुंचता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com