लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को यश भारती पुरस्कार वर्ष-2016 के नाम घोषित कर दिए है। शास्त्रीय संगीत में उस्ताद गुलफाम तथा कथक के लिए सोनी चौरसिया को यश भारती मिलेगा जबकि बिरहा के लिए काशीनाथ यादव का नाम तय किया गया है। यश भारती पुरस्कार के लिए 54 विविध क्षेत्रों के हस्तियों को शामिल किया गया है।
इसके अलावा साबरी ब्रदर्स (आफताब-हाशिम) को कव्वाली के लिए, सूफी गायन के लिए मो. असलम वारसी को, पूर्व क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पांडेय को, क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार को, प्रवीन कुमार, पीयूष चावला को यश भारती पुरस्कार दिया जायेगा।यश भारती पुरस्कार सूची में गीतकार संतोष आनंद, अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, निर्देशक सौरभ शुक्ला, निर्देशक अनुभव सिन्हा, टीवी कलाकार सुमोना चक्रवर्ती, स्वरुप कुमार बख्शी को साहित्य के लिए चयनित किया गया है।
रंगमंच कर्मी अनिल रस्तोगी, नवाब मीर जाफर अब्दुल्ला, सुमन यादव को खेल में, मो. बशीर बद्र को साहित्य के लिए, वेंकट चंगावली, बेगम हबीबुल्ला तथा फारुख अहमद को समाजसेवा के लिए, डॉ. सबीहा अनवर को शिक्षा, चिकित्सा के लिए प्रो. राकेश कपूर, सैय्यद मो. हस्सना को यूनानी चिकित्सा के लिए तथा पत्रकारिता के लिए योगेश मिश्रा का नाम तय किया गया है।
इसके अलावा कमर रहमन को शिक्षा एवं विज्ञान के लिए, गीतकार मनोज मुंतसिर, पंडित विश्वनाथ को शास्त्रीय संगीत के लिए, डॉ. रतीश अग्रवाल को चिकित्सा, राजकृष्ण मिश्र को साहित्य, राजेंद्र सिंह को जल संचयन, मणेंद्र कुमार मिश्र को लेखन के लिए यश भारती पुरस्कार से नवाजा जायेगा।
उल्लेखनीय है कि यश भारती पुरस्कार पाने वालों को यूपी सरकार की ओर से ग्यारह लाख रुपये का चेक व प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। इसके अलावा पचास हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय के रुप में जीवन पर्यन्त मिलेगा।