Thursday , December 5 2024

युवकों में तकरार के बाद बवाल, तीन मोटरसाइकिलें फूंकी

 अमहिया गांव में हजारी चौराहे पर युवकों के दो गुटों के बीच मारपीट के बाद बवाल हो गया। लक्ष्मीपुर गांव से बाइक पर आए किशोर समेत तीन को पकड़कर गांव के लोगों ने पीट दिया। उनके साथी मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गए। गुस्साए लोगों ने तीन मोटरसाइकिलों में आग लगा दी। एसपी नार्थ रोहित सिंह, सीओ चौरीचौरा योगेंद्र कृष्ण नारायण मातहतों के साथ मौके पर पहुंचे। गांव में एहतियातन पुलिस की तैनाती कर दी गई है। आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में हल्का के दरोगा प्रभुनाथ को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया।

अमहिया गांव में इंटर कॉलेज के पास गांव के कुछ युवक घूमते थे। वहीं पर पास के लक्ष्मीपुर गांव के युवक भी आते थे। किसी बात पर दोनों गांवों के युवकों में विवाद हो गया था। रविवार की सुबह भी युवकों के दोनों गुटों में विवाद हो गया। शाम को जंगल गौरी एकला नंबर एक निवासी आकाश (15), सोनू पासवान, लक्ष्मीपुर के नागेंद्र और चार-पांच अन्य युवक मोटरसाइकिलों से हजारी चौराहे पर पहुंचे। वहां पर गांव के युवकों से उनकी तकरार हो गई। युवकों के समर्थन में गांव वाले आ गए और दूसरे गुट के युवकों को दौड़ा लिया। आकाश और उसके साथियों की पिटाई कर दी। आकाश को गंभीर चोट आने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

बवाल बढ़ता देख उसके साथी जिन मोटरसाइकिलों को छोड़कर भागे थे, उनमें गांव के लोगों ने आग लगा दी। मोटरसाइकिलें लक्ष्मीपुर के गोपी चौहान, गौरी चौराहा निवासी मिथिलेश की बताई जा रही हैं। तीसरी बाइक के मालिक की पहचान नहीं हो पाई है। सीओ चौरीचौरा ने बताया कि दोनों गुटों के युवक में मारपीट हुई है। कई दिनों से उनके बीच विवाद चल रहा है। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही वजह स्पष्ट होगी। 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com