Sunday , January 5 2025

युवाओं को धोखा देकर भाजपा ने केन्द्र की हथियाई सत्ता: राहुल

बाराबंकी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को जैदपुर कस्बे में आयोजित एक चुनावी जनसभा में केन्द्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर व्यंग्य बाण चलाए।

राहुल ने कहा कि ढाई साल पहले लोकसभा चुनाव से पूर्व नरेन्द्र मोदी ने देश के दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन पूरे देश में एक लाख युवाओं को भी रोजगार नहीं मिला है।

नोटबंदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि किसानों, मजदूरों और युवाओं सहित समूचे हिन्दुस्तान को लाइनों मे खड़ा करवा दिया लेकिन उन लाइनों में एक भी सूटबूट वाला चोर नहीं दिखा। मोदी ने लोगों की ईमानदारी का पैसा छीना है। उन्होंने जनसभा के दौरान यह भी पूछा कि आखिरकार नोटबंदी के बाद 1200 करोड़ रुपये विजय माल्या को क्यों दिए गए।

उन्होंने कहा कि नोटबंदी से लोगों को हो रही परेशानियों से ध्यान हटाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने नोटबंदी को आतंकवाद से जोड़ दिया। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि ढाई साल के दौरान एक लाख चालीस हजार करोड़ रुपया 50 धनाढ्यों का माफ किया गया। अब केन्द्र सरकार आने वाले समय में छह लाख करोड़ रुपया माफ करने की फिराक में है। जब हम लोगों ने प्रधानमंत्री से किसानों के कर्जा माफ करने की बात कही तो वे शांत हो गए।

उत्तर प्रदेश में मौजूद संसाधनों का हवाला देते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि यूपी में किसी भी चीज की कमी नही है। प्रदेश का युवा वर्ग मेहनतकश है, लेकिन केन्द्र सरकार की नाकामी के चलते दर-दर भटकने को मजबूर है।

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस-सपा की गठबंधन की सरकार आने पर उन्होंने किसानों एवं युवाओं को बैंक से ऋण दिलाने की बात कही। राहुल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में यदि कांग्रेस और सपा गठबंधन की सरकार आई तो यूपी को दुनिया का फ्रूट फैक्ट्री हब बना दिया जाएगा जिससे यहां के किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिल सके।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार युवाओं की सरकार होगी। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रदेश के हर शहर में एक उच्च स्तरीय कोचिंग सेन्टर की स्थापना की जाएगी जहां हर तबके के युवक एवं युवतियों को निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। जनसभा दौरान उन्होंने बड़ी ही गर्मजोशी से कहा कि यदि प्रदेश बदलना चाहते हैं, विकास चाहते हैं तो कांग्रेस सपा गठबंधन को भारी मतो से विजयी बनाएं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com