यूपी के कानुपर शहर में एसपी पूर्वी पद पर तैनात 2014 बैच के आईपीएस सुरेंद्र दास ने बुधवार तड़के सरकारी आवास में जहरीला पदार्थ खा लिया। तबियत बिगड़ने पर उन्हें उर्सला अस्पाताल में भर्ती कराया गया। एसपी के जहर खाने की सूचना पर अस्पताल पहुंचे आलाधिकारी ने उन्हें उर्सला से रीजेंसी के आईसीयू में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
अस्पताल में अधिकारियों का अाना-जाना लगा हुआ है, लेकिन इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं है। एडीजी अविनाश चंद्र, मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा समेत कई आलाधिकारी उनकी तबियत पूछने अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने 48 घंटे बाद ही सही स्थित बताई जाने की बात कही। सुरेंद्र दास बलिया के रहने वाले हैं। बीते महीने ही उनका ट्रांसफर कानपुर में एसपी पूर्वी पद पर हुआ था।