Saturday , January 4 2025

यूपी : दूसरे चरण का चुनाव प्रचार समाप्त

मेरठ। यूपी में दूसरे चरण के विधानसभा सीटों का चुनाव प्रचार सोमवार की शाम पांच बजे थम गया। इस चरण में यूपी में 11 जिलों की विधानसभा सीटों पर 15 फरवरी को वोट पड़ेंगे। प्रचार के अंतिम दिन वेस्ट यूपी में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, रालोद नेता जयंत चैधरी आदि ने चुनावी सभाओं को संबोधित किया।

पहले चरण में 11 फरवरी को मतदान के बाद अब 15 फरवरी को यूपी के 11 जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इसके लिए सोमवार को शाम पांच बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। 15 फरवरी को सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल, बदायूं, पीलीभीत, बरेली, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर जिलों में वोट पड़ेंगे।सहारनपुर जनपद में सहारनपुर, सहारनपुर नगर, बेहट, नकुड़, देवबंद, रामपुर मनिहारान सुरक्षित, गंगोह, बिजनौर जनपद की नजीबाबाद, नगीना सुरक्षित, बरहापुर, धामपुर, नहटौर सुरक्षित, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, मुरादाबाद जनपद की कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, बिलारी, कुंदरकी, संभल जनपद की चंदौसी सुरक्षित, असमौली, संभल, रामपुर जनपद की गुन्नौर, स्वार, चमरौआ, बिलासपुर, मिलक, रामपुर सीटों पर वोट पड़ेंगे। अमरोहा जनपद की नौगावां सादात, धनौरा सुरक्षित, अमरोहा, हसनपुर शामिल है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राहुल गांधी, अमित शाह, जयंत चैधरी, अखिलेश यादव, वीएम सिंह आदि नेताओं ने चुनावी सभाओं को संबोधित किया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com