लखनऊ । माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरु होंगी। भारत निर्वाचन आयोग ने यूपी बोर्ड के प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम का अनुमोदन कर दिया है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति अमरनाथ वर्मा ने सोमवार को बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 मार्च से 21 अप्रैल तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षाएं 15 दिन और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 25 दिन तक चलनी हैं।
बताया कि परीक्षा के विस्तृत कार्यक्रम इसी सप्ताह जारी कर दिये जायेंगे। बोर्ड के अधिकारियों ने 11 जनवरी को परीक्षा का प्रस्तावित कार्यक्रम मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को सौंप दिया था, जहां से यह कार्यक्रम चुनाव आयोग को भेजा गया था। आयोग ने आज बोर्ड के प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम को हरी झंडी दे दी।
गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा ने बीते आठ दिसम्बर को ही परीक्षा की तारीख 16 फरवरी से 20 मार्च 2017 तक कराने की घोषणा की थी, लेकिन चुनाव आयोग ने परीक्षा की तिथियों पर रोक लगा दी थी। उसके बाद से परीक्षा की तारीखों को लेकर असमंजस का माहौल बना रहा।