मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिवक्ताओं के लिए कई तोहफे दिए। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जिला अधिवक्ता एसोसिएशन के शताब्दी समारोह में मुख्यमंत्री ने अधिवक्ता कल्याण निधि की राशि बढ़ाने का एलान किया। रकम के बारे में तो उन्होंने कोई घोषणा नहीं की मगर इतना जरूर बताया कि इस निधि को बढ़ाने के लिए सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि युवा अधिवक्ताओं के लिए कॉर्पस फंड बना है। अब राज्य सरकार ने 10 करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध करा दी है। इससे जरूरतमंद युवा अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता मिल सकेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए। पहले गोरखपुर क्लब में आयोजित भाजपा की बैठक में हिस्सा लिया। बाद में वह अधिवक्ताओं के बीच गए और कहा कि कलेक्ट्रेट का नया भवन बनाया जा रहा है। जल्द ही भूमि पूजन होगा। अधिवक्ताओं के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। दो मुख्तारखाने बनवाए जाएंगे। अधिवक्ताओं के बैठने वाले जर्जर शेड भी बदलवाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाने, स्वच्छता अभियान में प्रबुद्धजनों, अधिवक्ताओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। वह अधिवक्ता पीड़ितों की तकलीफ समझते हैं। इस दौरान नगर विधायक डॉ. आरएमडी अग्रवाल, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी, एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह, एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी, महामंत्री रवींद्र कुमार श्रीवास्तव, अनिल पांडेय आदि मौजूद रहे।