Sunday , April 28 2024

योगी के मंत्री भी एक्शन में, उपेंद्र तिवारी का ऐसा तेवर देख हैरत में पड़े़…

लखनऊ ।  उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में शामिल वन और पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी ने आज अपना कार्यभार संभालने के साथ लोगों को हैरत में डाल दिया।

 उपेंद्र तिवारी गुरुवार को सुबह मंत्री पद का चार्ज लेने के लिए विधानसभा पहुंचे।  उन्हें वहां अपना आफिस ठीक से साफ नहीं मिला।  इस पर वे नाराज हो गए।  इसके बाद ऐसा दृश्य सामने आया कि वहां मौजूद लोगों में डर के साथ हैरत के भाव देखने को मिले।   

https://youtu.be/stuPIeYwJFM

गंदगी से खफा उपेंद्र तिवारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए खुद ही झाड़ू उठाया और सफाई शुरू कर दी।  मंत्री जी को झाड़ू लगाते हुए देखकर कुछ लोग डर गए तो कुछ हैरत में पड़ गए।

योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद आईएएस अफसरों के साथ मीटिंग की थी।  इस बैठक में योगी ने अफसरों को सफाई रखने की शपथ भी दिलाई थी।  प्रत्येक आईएएस अधिकारी को यह भी शपथ दिलाई गई कि वह अन्य सौ अधिकारियों को सफाई की शपथ दिलाएगा।

योगी सरकार के  एजेंडे में सफाई काफी ऊपर है।  गुरुवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने काम के पहले दिन लखनऊ में पीडब्लूडी मुख्यालय के सारे अधिकारियों-कर्मचारियों को सफाई रखने की शपथ दिलाई।

बता दें कि उपेंद्र तिवारी बलिया के फेफना विधानसभा सीट से विधायक हैं।  वे 2 बार इस सीट से जीत चुके हैं। दोनों ही बार इन्होंने एसपी के सीनियर ली‍डर अंबिका चौधरी को हराया था। यहां से चुनाव जीतने के बाद उन्हें योगी सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पद संभालते ही यूपी में प्रशासन एक्शन में दिखाई दे रहा है।  ऐसे में उनके मंत्री भी एक्शन में दिख रहे हैं।  बुधवार को सचिवालय पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने गंदगी के लिए अपने अफसरों को कड़ी फटकार लगाई थी।

योगी आदित्यनाथ आज हजरतगंज थाने पहुंच गए।  उन्होंने वहां पर रजिस्टर देखा और पूरे थाने का मुआयना किया।  वहीं राज्य के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भी अपने मंत्रालय का दौरा किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि फाइलों का निपटान जल्द से जल्द किया जाए।

उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय के कार्य में किसी प्रकार का भाई भतीजावाद नहीं चलेगा।  मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में कानून का राज हो।  इस दृष्टि से पुलिस का मनोबल देखने और पुलिस की कार्यशैली की स्थिति को परखने के लिए यह दौरा था और ऐसे और दौरे हो सकते हैं।

बता दें, इस बात की सूचना जैसे ही डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को हुई तो वे तुरंत उपेंद्र तिवारी के कमरे में पहुंचे।  उन्होंने यहां का हाल जाना और कमरे में सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। साथ ही दिनेश शर्मा ने सचिवालय के पब्लिक टॉयलेट्स की भी जांच की।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com