लखनऊ। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में बनी प्रदेश सरकार ने ‘सबका साथ सबका विकास’ नारे के तहत हर वर्ष सौ अल्पसंख्यक कन्याओं का सामूहिक विवाह कराने का निर्णय किया है।
इसके लिए राज्य सरकार ने प्रदेश के 49 जिलों में सद्भावना मंडप का निर्माण करने का भी फैसला किया है। यह जानकारी गुरुवार को प्रदेश के अल्पसंख्यक राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने दी। प्रदेश की अब तक सत्ता रूढ़ सरकारों में प्रचंड बहुमत से बनी प्रदेश की योगी सरकार ने अल्पसंख्यकों के गरीब लोगों की सामूहिक शादी कराने का फैसला पहली बार किया गया है। रजा ने बताया कि अपसंख्यक वर्ग की गरीब कन्याओं के सामूहिक रूप से विवाह करवाएगी। प्रत्येक समूह में लगभग सौ कन्याओं के विवाह सम्पन्न कराने की व्यवस्था होगी। अपसंख्यक कन्याओं को शादी के लिए दी जाने वाली राशि पूर्व की भांति 20 हजार रुपए ही रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से गरीब अल्पसंख्यकों की बहुत सी समस्याओं का निपटारा होने में सहायता मिलेगी।