Saturday , January 4 2025

योगी सरकार ने गाजियाबाद से लेकर आजमगढ़ तक दर्जनों अवैध बूचड़खाने किए सील

लखनऊ। यूपी में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नई सरकार के कार्यकाल में अवैध बूचड़खानों पर तेजी से कार्रवाई हो रही है। दो दिनों के भीतर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर दर्जनों अवैध बूचड़खानों को बंद करवाया गया है। इसके अलावा रोमियो स्क्वॉड का भी गठन किया गया है।

बीजेपी ने यूपी चुनावों में इन दोनों को ही मुद्दा बनाया था। बीजेपी का वादा था कि सरकार बनते ही बूचड़खाने बंद किए जाएंगे और लड़कियों-महिलाओं की सुरक्षा के लिए रोमियो स्क्वॉड का गठन किया जाएगा। हालांकि अब तक केवल अवैध बूचड़खानों को ही बंद कराने का कार्रवाई की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को गाजियाबाद में 15 स्लॉटर हाउस बंद कराए गए। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कैला भट्टा इलाके के दर्जनभर अवैध बूचड़खानों को बंद करवा दिया। ये सभी बूचड़खाने अवैध रूप से चल रहे थे। बूचड़खाने बंद होने से इनसे जुड़े लोग बेरोजगार हो गए हैं। वे इस कार्रवाई के खिलाफ बवाल कर सकते हैं, इसलिए वहां भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के जैतपुरा में भी एक बूचड़खाने को बंद किया गया है। आगरा में दो बूचड़खाने हैं, जिनमें से एक नगर निगम का है तो दूसरा बीएसपी के पूर्व विधायक का निजी बूचड़खाना है। इन दोनों बूचड़खानों को फिलहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त तेवर के चलते दो दिन तक के लिए बंद कर दिए गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com