पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान बहुत प्यारी हैं. वह शाहरुख अभिनीत फिल्म में उनकी प्रेमिका की भूमिका में हैं.

माहिरा ने इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में कदम रखा. वह भारत में कुछ संगठनों द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाए जाने के चलते प्रचार गतिविधियों में भाग नहीं ले पाईं.
पाकिस्तान से एक वीडियो कॉफ्रेंस में शुक्रवार को माहिरा ने सनी के बारे में कहा, “मुझे सनी लियोन का ‘बेबी डॉल’ बहुत पसंद है. मैं उनसे एयरपोर्ट पर मिली और एक-दूसरे से बातचीत की. वह बहुत प्यारी और खूबसूरत हैं. मुझे लगता है कि ‘लैला मैं लैला’ में वह अब तक सबसे खूबसूरत लगी हैं.”
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सनी ने ट्विटर पर कहा, “हां, मुझे एयरपोर्ट पर उनके साथ मुलाकात याद है. वह बहुत प्यारी हैं और मुझे उनसे मिलकर अच्छा लगा.”
राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal