रजनीकांत और अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म 2.0 का थ्रीडी ट्रेलर और नया गाना मुंबई में फिल्म से जुड़े एक कार्यक्रम में लॉन्च किया गया। इस मौके पर अक्षय कुमार ने पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए कहा कि इस फिल्म में उन्हें काम करने के पैसे मिले हैं लेकिन इस फिल्म में काम करने के पैसे उन्होंने देने चाहिए थे क्योंकि इस फिल्म में काम करने के दौरान उन्होंने जो अनुभव किया वह बहुत अद्भुत है।
अक्षय कुमार ने इस अवसर पर यह भी कहा कि इस फिल्म की शूटिंग उनके लिए आसान नहीं थी। उनका जो कॉस्टयूम इस फिल्म के लिए बना था, वह बहुत भारी था और उन्हें लगातार लिक्विड डाइट पर रहना पड़ता था। वह इसे पहनकर लगातार दिन में 5 से 6 घंटे शूट किया करते थे, जिसके चलते उनके लिए यह बहुत थका देने वाला भी था।
इस मौके पर अक्षय कुमार ने रजनीकांत के साथ काम करने के अनुभव के बारे में कहा कि यह उनके लिए बहुत ही यादगार रहेगा और जीवन भर उनके साथ रहेगा। फिल्म 2.0 इस साल 29 नवंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है। यह फिल्म रोबोट का अगला भाग है।
साल 2010 में 2.0 का पहला भाग यानि रोबोट/ इंथिरन रिलीज़ हुआ था और उस बार फिल्म की अवधि दूसरे भाग से 33 मिनट ज़्यादा थी। लम्बाई कम करने के इस फैसले को लेकर आधिकारिक रूप से तो कुछ नहीं कहा गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal